मैकबुक macOS में मिला 15 साल पुराना बग

  • मैकबुक macOS में मिला 15 साल पुराना बग
You Are HereGadgets
Wednesday, January 3, 2018-5:17 PM

जालंधरः एक आईटी सिक्योरिटी रिसर्चरस ने एप्पल MacOS में एग बग ढूंढा है जो टार्गेट डिवाइस का रूट ऐक्सेस कर सकता है। सिक्योरिटी रिसर्चर सिगुजा ने कहा है कि यह 15 साल पुराना बग है और इसके बारे में उन्होंने GitHub पर भी बताया है।

 

इस बग को ढूंढने वाले रिसर्चर ने दावा किया है कि इस खामी का इस्तेमाल करते हुए हैकर्स कंप्यूटर पर अपना पूरा कंट्रोल हासिल कर सकते हैं। बता दें कि यह बग सिर्फ macOS में है, यह एप्पल के दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे आईओएस में नहीं है।

 

इस बग को रिसर्चर ने IOHIDeous का नाम दिया है जो सभी वर्जन के macOS में मौजूद है और वो सिस्टम में रीड राइट बग को ठिकाना देता है जिसके जरिए सिस्टम में हेर फेर किया जा सके। IOHIDeous नाम का यह बग सिस्टम इंटेग्रिटी प्रोटेक्शन (SIP) और एप्पल के मोबाइल फाइल इंटेग्रिटी सिक्योरिटी फीचर को भी डिसेबल कर देता है।

 

सिगुजा नाम के इस रिसर्चर ने कहा है कि उन्होंने इस लिए इस बग के बारे में पब्लिक में बताया है और एप्पल को रिपोर्ट नहीं किया क्योंकि एप्पल का बग बाउंटी प्रोग्राम macOS के लिए नहीं है। फिलहाल एप्पल ने इस बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है।


Latest News