Saturday, January 19, 2019-12:14 PM
ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में 2019 BMW R 1250 GS और R 1250 GS Adventure बाइक्स को लांच कर दिया है। बीएमडब्ल्यू ने इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज़्यादा दमदार इंजन दिया है। इसके अलावा बाइक में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक अपडेट्स भी किए गए हैं। बीएमडब्ल्यू R 1250 GS के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 16.85 लाख और प्रो वेरियंट की कीमत 20.05 लाख रुपए है। वहीं, R 1250 GS Adventure के स्टैंडर्ड वेरियंट कीमत 18.25 लाख और प्रो वेरियंट की कीमत 21.95 लाख रुपए है। बीएमडब्ल्यू R 1250 GS का मुकाबला मुख्य रूप से डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 और ट्रायम्फ टाइगर 1200 से होगा।
बुकिंग
कंपनी की डीलरशिप पर इन बाइक्स की बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग राशि पांच लाख रुपए रखी गई है। 2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
इंजन
ये बाइक्स पहले की तुलना में ज्यादा पावरफुल हैं और साथ ही इनमें नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। नई बाइक्स में 254 cc ट्विन-सिलिंडर, बॉक्सर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7750 rpm पर 136hp का पावर और 6250 rpm पर 143 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। पुराने मॉडल की तुलना में नई बाइक्स में 11hp ज्यादा पावर और 18Nm ज्यादा टॉर्क मिलेगा।
फीचर्स
2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS में नए इंजैक्टर्स और जेट कूलिंग, अपडेटेड स्लिपर क्लच और नया गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में 6.5-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है जो स्मार्टफोल कनेक्टिविटी और ब्ल्यूटूथ के साथ आता है।बीएमडब्ल्यू R 1250 GS और बीएमडब्ल्यू R 1250 GS एडवेंचर में दो राइडिंग मोड्स के साथ ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट कंट्रोल स्टैंडर्ड के रूप में दिया गया है। बाइक के साथ कई कम्फर्ट पैकेज भी मिलते हैं जिसमें क्रोम प्लेटेड एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम, हीटेड ग्रिप्स और आरडीसी टायर प्रेशर कंट्रोल दिया गया है।
Edited by:Jeevan