Saturday, January 19, 2019-12:51 PM
ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने अपनी पॉप्युलर कार Swift का स्पेशल एडिशन ब्रिटेन (यूके) की मार्केट में लांच कर दिया है। नई कार ब्रिटेन में बेहद पॉप्युलर Swift SZ3 पर आधारित है, लेकिन इसमें कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। यही वजह है कि इसकी कीमत SZ3 से 1000 पाउंड यानी करीब 92 हजार रुपए ज्यादा है। स्विफ्ट ऐटिट्यूड सात कलर ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। इनमें रेड, बर्निंग रेड पर्ल मेटेलिक, ब्लू मेटेलिक, वाइट, प्रीमियम सिल्वर, ग्रे मेटेलिक और सुपर ब्लैक पर्ल शामिल हैं। बता दें कि Suzuki Swift Attitude नाम से लांच की गई इस कार की कीमत 13,499 पाउंड यानी करीब 12.45 लाख रुपए है।
नए फीचर्स
स्विफ्ट ऐटिट्यूड में चारों ओर दिए गए कार्बन-इफेक्ट स्कर्ट्स, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम हाइलाइट्स, ड्यूल टोन 16-इंच अलॉय वील्ज और रूफ माउंटेड स्पॉयलर इसके लुक को रेग्युलर स्विफ्ट SZ3 से अलग बनाते हैं। यूके में लांच की गई नई स्विफ्ट में डार्क टिन्ट के साथ रियर प्रिवेसी विंडो, 6 एयरबैग्स, ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग, डीएबी रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग पर लेदर फिनिश जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
इंजन
कंपनी ने नई स्विफ्ट को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया है। इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 90 PS का पावर जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
Edited by:Jeevan