होंडा ने भारत में लॉन्च की 2019 मॉडल Africa Twin बाइक, कीमत 13.5 लाख रुपए

  • होंडा ने भारत में लॉन्च की 2019 मॉडल Africa Twin बाइक, कीमत 13.5 लाख रुपए
You Are HereGadgets
Thursday, April 4, 2019-10:14 AM

ऑटो डैस्क : होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने आखिरकार अपने एडवेंचर टूरर बाइक Africa Twin के 2019 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इसे 13.5 लाख रुपए (एक्स शोरूम पैन इंडिया) कीमत में खरीद सकेंगे। इस बाइक की बुकिंग्स शुरू कर दी गई हैं लेकिन पहले सिर्फ 50 ग्राहक ही इस शानदार बाइक को बुक करवा पाएंगे। 

  • 2019 मॉडल Honda Africa Twin बाइक को नई पेंट स्कीम के साथ लाया गया है। इस बाइक में कई नए फीचर्स देने के साथ 4 राइडिंग मोड्स (टूर, अर्बन, ग्रेवल और यूज़र) दिए गए हैं जो अलग-अलग परिस्थिती के हिसाब से बाइक चलाने में काफी मदद करेंगे। 

PunjabKesari

999cc पैरेलल ट्विन इंजन

2019 Honda Africa Twin में 999cc का पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 7,500rpm पर 87.7bhp की पावर व 93.1Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन को सैकंड जनरेशन DCT (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) से लैस किया गया है। ड्यूल चैनल ABS सिस्टम की स्पोर्ट के साथ इसके फ्रंट में 21 इंच का बड़ा व्हील लगा है वहीं रियर में 18 इंच का व्हील दिया गया है।

PunjabKesari

  • आपको बता दें कि वर्ष 2017 में Africa Twin बाइक को होंडा द्वारा भारत में पहली बार लाया गया था। इस बाइक को लेकर भारत में काफी डिमांड देखी गई है। इसी लिए 2019 मॉडल Africa Twin बाइक को कम्पनी ने नई लुक के साथ भारत में लॉन्च किया है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बाइक को भारत में कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। 

Edited by:Hitesh

Latest News