Maruti Suzuki भारत में लॉन्च की 2019 Maruti Eeco, कीमत 3.55 लाख से शुरू

  • Maruti Suzuki भारत में लॉन्च की 2019 Maruti Eeco, कीमत 3.55 लाख से शुरू
You Are HereGadgets
Tuesday, April 2, 2019-11:01 AM

ऑटो डेस्कः नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए Maruti Suzuki ने Eeco वैन सेफ्टी फीचर्स से लैस करके बाजार में उतार दिया है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.55 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने 2019 Maruti Eeco को अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है इसके अलावा नई इको का स्टीयरिंग वील भी बदल दिया गया है। अब मारुति इको में ड्राइवर साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर व को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में मिलेंगे। इसके अलावा अपडेटेड इको में कप होल्डर भी दिया गया है। खास बात यह है कि नई इको में ऑल्टो जैसा स्टीयरिंग वील है। यह स्टीयरिंग वील ड्राइवर साइड एयरबैग की वजह से दिया गया है।

फीचर्स
नई मारुति इको पहले की तरह 5-सीटर, 7-सीटर और कार्गो वैन ऑप्शन में उपलब्ध है। मैकेनिकली इको में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले वाला ही 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह सीएनजी ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। पेट्रोल वेरियंट 73hp का पावर और 101Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि सीएनजी वेरियंट 63hp का पावर और 85Nm टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 15.37 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरियंट का माइलेज 21.94 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।


Edited by:Isha

Latest News