भारत में स्कोडा 2019 Superb Corporate एडिशन लांच, जानें कीमत और फीचर्स

  • भारत में स्कोडा 2019 Superb Corporate एडिशन लांच, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, January 17, 2019-1:31 PM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी Skoda ने भारत में 2019 Superb Corporate Edition को लांच कर दिया है। नई 2019 स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन में कई नए फीचर्स और इक्विपमेंट शामिल किए गए हैं। इसमें AFS (एडेप्टिव फ्रंट लाइटिंग सिस्टम), थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टलिंक, एंड्रॉडय ऑटो, एप्पल कारप्ले, ऑडियो-नेविगेशन, इल्यूमिनिटेड और कुल्ड ग्लोव कम्पार्टमेंट जैसी बहुत सी सुविधाएं शामिल हैं। बता दें कि इस स्पेशल कॉर्पोरेट एडिशन स्कोडा सुपर्ब को भारत में 23.99 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उतारा गया है।

PunjabKesariइंजन

2019 स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन में 1.8-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 180 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है लेकिन कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इसमें ऑटोमेटिक का भी विकप्ल दिया जाएगा। नई 2019 स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन बिल्कुल नए मैग्नेटिक ब्राउन कलर में उपलब्ध होगी। 

PunjabKesariफीचर्स 
स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन के फ्रंट में शानदार बोनट, चौड़ा रेडिएटर ग्रिल, एलईडी लाइट्स और फ्रंट फॉग लैंप देखनो को मिलता है। इसका केबिन भी काफी प्रीमियम बनाया गया है। इसके साथ ही कार में सेफ्टी का भी पुरा ख्याल रखा गया है। कार में आपको 8 एयरबैग, 5 थ्री-पाइंट सीटबेल्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, मल्टी कॉलिज़न ब्रेक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिकली स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर व्ही कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News