नए ग्राफिक्स के साथ लॉन्च हुई 2019 मॉडल Suzuki Hayabusa

  • नए ग्राफिक्स के साथ लॉन्च हुई 2019 मॉडल Suzuki Hayabusa
You Are HereGadgets
Thursday, December 27, 2018-5:23 PM

ऑटो डैस्क : सुज़ुकी ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक Hayabusa के 2019 मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Hayabusa (GSX-1300R) की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 13.74 लाख रुपए रखी गई है। इसकी बुकिंग्स पिछले महीने से 1 लाख रुपए में शुरू की गई थीं। 2019 मॉडल हायाबुसा को नए ग्राफिक्स के साथ दो रंगों के विकल्प मेटेलिक ऊर्ट ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में लाया गया है।

20 वर्षों से पसंद की जा रही हायाबुसा

सुज़ुकी मोटरसाइकल्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोषी उचिड़ा ने कहा है कि पिछले 20 वर्षों से सुज़ुकी हायाबुसा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्पोर्ट्स बाइक्स में से एक है। भारत में इसे काफी पसंद किया गया है और ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमें 2019 मॉडल हायाबुसा को नए रंगों में पेश कर काफी खुशी हो रही है।

PunjabKesari

पावरफुल 1340cc इंजन

नई सुज़ुकी हायाबुसा में 1,340cc का इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन लग है जो 9,500 rpm पर 197 bhp की पावर व 155 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स से लैस किया गया है। कम्पनी का दावा है कि सुज़ुकी हायाबुसा मात्र 2.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

  • आपको बता दें कि सुज़ुकी हायाबुसा की प्रोडक्शन 31 दिसम्बर से बंद होने वाली है। यूरोप में पहले से ही इस बाइक की बिक्री को बंद कर दिया गया है। इसकी मुख्य वजह है कि करंट जनरेशन हायाबुसा लेटैस्ट एमिशन नोम्स पर खरी नहीं उतर रही है। लेकिन अमरीका और भारत जैसे देशों में इसके स्टॉक के खत्म होने तक इन्हें खरीदा जा सकता है। 

Edited by:Hitesh

Latest News