Apache RTR 160 में शामिल हुआ यह खास फीचर, जानें इसके बारे में

  • Apache RTR 160 में शामिल हुआ यह खास फीचर, जानें इसके बारे में
You Are HereGadgets
Tuesday, March 5, 2019-2:59 PM

ऑटो डेस्क- प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपनी TVS Apache RTR 160 का ABS वर्जन लांच कर दिया है। Apache RTR 160 के सिंगल-चैनल ABS की चेन्नई एक्स-शोरूम कीमत 85,479 रुपए है। Apache RTR 160 का ABS वर्जन नॉन एबीएस के मुकाबले 6000 रुपए महंगी है। कंपनी इस बाइक को सिंगल-डिस्क और ड्यूल डिस्क वेरिएंट्स में बेच रही है। ड्यूल-डिस्क ABS वर्जन की चेन्नई एक्स-शोरूम कीमत 88,114 रुपए है।

PunjabKesariइंजन 

इसमें 159.7 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 15.8hp का मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यानी TVS ने Apache RTR 160 में ABS फीचर के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया है।

PunjabKesariएबीएस अनिवार्य 
TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में एबीएस (ABS) अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर TVS Motor अपने सभी बड़े मॉडल्स में ABS फीचर को शामिल कर रही है।
 


Edited by:Jeevan

Latest News