भारत में लांच हुआ Kawasaki Z650 का 2020 एडिशन, जानें कीमत

  • भारत में लांच हुआ Kawasaki Z650 का 2020 एडिशन, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Friday, December 27, 2019-6:11 PM

ऑटो डैस्क: कावासाकी ने BS6 इंजन के साथ अपनी पावरफुल बाइक्स को भारतीय बाजार में लाना शुरू कर दिया है। कावासाकी जेड900 को भारतीय बाजार में उतारने के बाद अब कम्पनी ने जेड650 के BS6 इंजन वाले 2020 एडिशन को भारत में लांच कर दिया है। इसे कई बदलावों के साथ भारत में लाया गया है और इसकी कीमत 6.25 से 6.50 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गई है।

55000 रुपए बढ़ी कीमत

PunjabKesari

नई जेड650 बीएस6 की कीमत पुराने मॉडल के मुकाबले 55,000 रुपयें ज्यादा रखी गई है। यानी पुराना मॉडल 5.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा था।

TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

PunjabKesari

नई जेड650 में 4.3 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

649 सीसी इंजन

PunjabKesari

कावासाकी जेड650 में 649 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लगा है जिसे बीएस6 मानक के अनुसार अपडेट किया गया है। कंपनी ने इस बाइक के एग्जॉस्ट व एयरबॉक्स में भी बदलाव किया है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News