4.99 लाख की शुरुआती कीमत पर Kawasaki ने भारत में लॉन्च की Ninja 400 स्पोर्ट्स बाइक, नई-जनरेशन की KTM RC 390 को देगी टक्कर

  • 4.99 लाख की शुरुआती कीमत पर Kawasaki ने भारत में लॉन्च की Ninja 400 स्पोर्ट्स बाइक, नई-जनरेशन की KTM RC 390 को देगी टक्कर
You Are HereGadgets
Saturday, June 25, 2022-3:31 PM

ऑटो डेस्क: प्रीमियम और सुपर बाइक निर्माता कंपनी  Kawasaki India  ने अपनी दमदार बाइक Kawasaki के अपडेटेड Kawasaki Ninja 400 को भारत में लाॅन्च कर दिया। कंपनी ने इसे 4.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। नई 2022 Kawasaki Ninja 400 को कुछ हफ्ते पहले ही ग्लोबल मार्केट पर उतारा गया था। अब यह आखिरकार भारतीय बाजार में बेचने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग अब शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी। 

PunjabKesari

 

अपडेटेड Kawasaki Ninja 400 को कई कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट मिलते हैं। इसमें अपडेटेड बॉडी ग्राफ़िक्स के साथ दो नई कलर स्कीम दी गई हैं। नई बाइक को अपडेट बॉडी ग्राफिक्स के साथ दो नई कलर स्कीम में उतारा गया है।वे एबोनी (केआरटी वेरिएंट) के साथ लाइम ग्रीन और स्पार्क ब्लैक के साथ मेटैलिक कार्बन ग्रे हैं।

 

 मोटरसाइकिल को पॉवर देना एक अपडेटेड BS6 कंप्लेंट 399cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, FI इंजन है। यह इंजन 10,000 RPM पर 44.3 bhp की पावर और 8000 RPM पर 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

PunjabKesari

यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है. ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल में ड्यूल चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। सस्पेंशन ड्यूटी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर द्वारा नियंत्रित की जाती है। Kawasaki Ninja 400 का भारत में कोई सीधा मुकाबला किसी अन्य मोटरसाइकिल से नहीं है लेकिन इसका मुकाबला नई-जनरेशन की KTM RC 390 से होगा। 

PunjabKesari

Kawasaki Ninja 400 ने लगभग 2.5 साल के अंतराल के बाद भारत में वापसी की है। इसकी पिछली जनरेशन वर्जन को दिसंबर 2019 तक भारत में बेचा गया था।
हालांकि इसकी बिक्री को बाद में बंद कर दिया गया क्योंकि यह अप्रैल 2020 में लागू हुए नए BS6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा नहीं कर सका। 

बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि कंपनी अपनी 2022 Kawasaki Versys 650 टूरिंग बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती है। नई Kawasaki Versys 650 को नए अवतार में पेश किया जाएगा जबकि बाइक के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव शामिल नहीं है। जानकारी के अनुसार नई 2022 Kawasaki Versys 650 की कीमत मौजूदा मॉडल से 30-50 हजार रुपये अधिक हो सकती है।
 


Edited by:Smita Sharma

Latest News