भारत में लॉन्च हुई Kawasaki Versys 650, 7.36 लाख है कीमत

  • भारत में लॉन्च हुई Kawasaki Versys 650, 7.36 लाख है कीमत
You Are HereGadgets
Tuesday, June 28, 2022-2:04 PM

ऑटो डेस्क. Kawasaki India ने अपनी 2022 Kawasaki Versys 650 भारतीय मार्केट में उतार दी है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 7.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। 2022 Kawasaki Ninja 300 और Ninja 400 के बाद कंपनी ने Kawasaki Versys 650 के रूप में अपनी तीसरी बाइक लॉन्च की है। Kawasaki India ने इसे नवंबर में पेश किया था। लंबे इंतजार के अब कंपनी ने इसे लॉन्च किया है। 


लुक 

PunjabKesari
Kawasaki Versys 650 बाइक Versys 1000 की तरह दिखती है। अपडेटेड मॉडल में एक संशोधित हेडलाइट, चार-स्टेप एडजस्टेबल फ्लाईस्क्रीन, एक शार्प दिखने वाला इंजन काउल और फ्रेश लिवरी है।


इंजन

PunjabKesari
नई Kawasaki Versys 650 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले के तरह ही 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 66 बीएचपी की पावर और 61 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।


फीचर्स

PunjabKesari
Kawasaki Versys 650 में अब कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) दिया गया है। यह एक दो-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम होगा। टीसी मॉडुलेशन के दो स्तर होने और इसे पूरी तरह से बंद करने के विकल्प से राइडर्स को सड़कों पर मोटरसाइकिल को चलाते समय बाइक को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसमें पुराने इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हटा दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया टीएफटी डिस्प्ले लगाया गया है। इसमें राइडिंग मोड दिए हैं, जो कम इंट्रूसिव और ज्यादा इंट्रूसिव हैं।


मुकाबला

PunjabKesari
Kawasaki Versys 650 मुकाबला बाजार में मौजूद Triumph Tiger Sport 660 और Honda CB500X से होगा।


Edited by:Parminder Kaur