व्हाट्सएप में शामिल होने वाले हैं ये 3 धांसू फीचर्स, चैटिंग का अनुभव बनेगा और भी बेहतर

  • व्हाट्सएप में शामिल होने वाले हैं ये 3 धांसू फीचर्स, चैटिंग का अनुभव बनेगा और भी बेहतर
You Are HereGadgets
Monday, April 20, 2020-11:25 AM

गैजेट डैस्क: व्हाट्सएप समय के साथ-साथ अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाती रहती है जिससे यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया जाता है। आज इस खबर के जरिए हम आपको उन 3 नए फीचर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें जल्द ही व्हाट्सएप में शामिल कर दिया जाएगा।

सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज

इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप पर भेजा गया मैसेज खुद ही डिलीट हो जाएगा। यह व्हाट्सएप ग्रुप चैट के लिए एक Cleaning टूल की तरह काम करेगा। इसे फोन की स्टोरेज काफी बचेगी।

चैट बैकअप के लिए पासवर्ड प्रटेक्शन

व्हाट्सएप सभी चैट्स को बिना किसी प्रटेक्शन के गूगल ड्राइव पर बैकअप करता है। लेकिन अब व्हाट्सएप चैट बैकअप के लिए पासवर्ड प्रटेक्शन फीचर लाने वाली है। इसके जरिए यूजर अपने चैट बैकअप के लिए पासवर्ड या पिन सेट कर सकेंगे।

ऑटो डाउनलोड से जुड़े नए नियम

व्हाट्सएप यूजर्स को प्रतिदिन बड़ी संख्या में फोर्वर्ड किए गए मैसेज आते हैं। इन मैसेजिस में कई मल्टिमीडिया फाइल्स भी होती हैं जो ऑटोडाउनलोड के जरिए खुद ही डाउनलोड हो जाती है। इससे यूजर का डाटा भी ज्यादा खर्च होता है। ऐसे में व्हाट्सएप ऑटो डाउनलोडिंग से जुड़े नए फीचर्स लाने पर काम कर रही है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News