यूजर को डूबने से बचाएगा Apple Watch का नया फीचर, खुद-ब-खुद समझ जाएगा खतरे में हैं आप

  • यूजर को डूबने से बचाएगा Apple Watch का नया फीचर, खुद-ब-खुद समझ जाएगा खतरे में हैं आप
You Are HereGadgets
Sunday, April 19, 2020-6:30 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल समय के साथ-साथ अपनी एप्पल वॉच को और भी बेहतर बनाती आई है। इस वॉच ने दिल की बीमारी का पता लगाकर बहुत से लोगों की जान बचाई है। बहुत जल्द एप्पल वॉच इतनी बेहतर हो जाएगी कि बिना कोई बटन दबाए अपने आप इमरजेंसी सर्विसेज को अलर्ट भी भेज देगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि एप्पल ने एक पेटेंट पब्लिश किया है जिसमें ऐसे सेंसर्स का जिक्र किया गया है जो समझ पाएंगे कि यूजर पर कितने पानी का प्रेशर पड़ रहा है।

PunjabKesari

नई टेक्नॉलजी की मदद से वियरेबल डिवाइस यह समझ जाएंगी कि यूजर स्विमिंग कर रहा है, या फिर किसी तरह के खतरे में है और डूब सकता है। इसके बाद एप्पल वॉच की ओर से इमरजेंसी सर्विसेज को अपने आप खतरे का अलर्ट भेज दिया जाएगा ताकि समय रहते आपको मदद मिल सके।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News