Sunday, April 19, 2020-6:00 PM
गैजेट डैस्क: शाओमी का ब्रांड पोको नए Poco F2 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसे अगले महीने ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा। इस फोन को दमदार प्रोसैसर के साथ लाया जा सकता है और इसे सबसे पहले चीन में ही उपलब्ध किया जाएगा। पोको एफ2 की कीमत मिड प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। हालांकि, इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी।
पोको एफ2 के संभावित स्पैसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्टस के मुताबिक पोको एफ2 में एचडी डिस्प्ले और 5जी कनेक्टिविटी की सपोर्ट मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट प्रोसेसर और 8 जीबी रैम मिलने की उम्मीद है। यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Edited by:Hitesh