लॉकडाउन के चलते भारत में देरी से लॉन्च होगी हीरो की इलैक्ट्रिक बाइक

  • लॉकडाउन के चलते भारत में देरी से लॉन्च होगी हीरो की इलैक्ट्रिक बाइक
You Are HereGadgets
Sunday, April 19, 2020-5:46 PM

गैजेट डैस्क: हीरो इलैक्ट्रिक भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी पहली इलैक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन इसकी लॉन्चिंग कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हो गई और इसे टाल दिया गया है। कम्पनी के एमडी, पवन मुंजाल, ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि हीरो की पहली इलैक्ट्रिक बाइक एई-47 की लॉन्चिंग अब देरी से होगी। इसकी कीमत 2 लाख रुपये रखी जा सकती है।

PunjabKesari

160 किलोमीटर की रेंज

हीरो एई-47 इवैक्ट्रिक बाइक में 3.5 किलोवॉटऑवर की लिथियम आयन बैटरी लगी है जो पॉवर मोड में 85 किलोमीटर तथा ईको मोड में 160 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति तक पहुंच जाती है। वहीं 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति प्राप्त करने में इसे 9 सैकेंड का समय लगता है। इस बाइक को पूर्ण चार्ज करने में सिर्फ 4 घंटे लगते है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News