3020mAh की बैटरी से लैस है हुवावे का यह शानदार स्मार्टफोन

  • 3020mAh की बैटरी से लैस है हुवावे का यह शानदार स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, May 19, 2018-5:54 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने Y5 Prime (2018) स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे अपनी अाधिकारिक बेबसाइट पर लिस्ट किया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत इसमें 13 मेगापिक्सल का LED flash वाला कैमरा दिया है। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर अॉप्शन के साथ खरीद सकते है। 

 

Huawei Y5 Prime (2018) के फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन   1440 x 720 pixels है। 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर के साथ इसमें 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। एंड्रॉयड 8.1 अोरियो पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 3020mAh की बैटरी लगी है, जो फोन को पावर देने का काम करती है।

 

PunjabKesari

कनैक्टिविटी फीचर्सः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ, जीपीएस, Glonass, माइक्रोयूएसबी पोर्ट और ड्यूल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। 

 


Latest News