गूगल ने प्ले स्टोर से हटाईं 4 खतरनाक एप्स, अभी करें स्मार्टफोन से डिलीट

  • गूगल ने प्ले स्टोर से हटाईं 4 खतरनाक एप्स, अभी करें स्मार्टफोन से डिलीट
You Are HereGadgets
Thursday, September 26, 2019-2:08 PM

गैजेट डैस्क : गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी 4 एप्स का पता लगाया गया है जोकि खतरनाक होने के साथ यूजर्स को विज्ञापन दिखा रही थीं। इस खबर के सामने आने पर गूगल ने इन्हें प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया है, लेकिन हो सकता है कि ये आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल्ड हो।

PunjabKesari

गूगल द्वारा प्ले स्टोर से हटाई गई इन एप्स में हॉटस्पॉट वीपीएन, फ्री वीपीएन मास्टर, सिक्यॉर वीपीएन और सीएम सिक्यॉरिटी एपलॉक एंटीवायरस एप शामिल है। इन चारों VPN एंड्रॉयड एप्स को चीन में बनाया गया है जोकि बड़ी संख्या में फ्रॉड विज्ञापन शो कर रही थीं। अगर आपने इन्हें अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया है तो इन्हें तुरंत रिमूव करने की जरूरत है। 
 


Edited by:Hitesh

Latest News