MWC 2019 : शोकेस हुई 5G कनैक्टिविटी से लैस छोटी इलैक्ट्रिक कार

  • MWC 2019 : शोकेस हुई 5G कनैक्टिविटी से लैस छोटी इलैक्ट्रिक कार
You Are HereGadgets
Friday, March 1, 2019-10:13 AM

गैजेट डैस्क : मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े इवेंट MWC 2019 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019) 28 फरवरी को सम्पन्न हो गया है। इवेंट के दौरान आखिरी दिन स्पैनिश ऑटोमोबाइल निर्माता कम्पनी Seat ने फ्यूचर की इलैक्ट्रिक कार को शोकेस किया है। कम्पनी ने MWC 2019 प्रैस कन्फ्रैंस में बताया है कि Minimó electric urban को कम्फर्ट और सेफ्टी को ध्यान में रख कर बनाया गया है। SEAT कम्पनी के प्रैजिडेंट Luca de Meo ने कहा है कि बड़ी आकार की कारों को शहर के अंदरूनी इलाकों में ले जाने से ट्रैफिक जाम होता है और इसी वजह से इस छोटी इलैक्ट्रिक कार को बनाया गया है। इस हाइपरकनैक्टिड व्हीकल में 5G टैक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। इसके डिवैल्प होने के बाद कार शेयरिंग कम्पनियां भी इसका इंतजार कर रही हैं।

PunjabKesari

  1. इस कार की लम्बाई 2.5 मीटर है वहीं चौड़ाई 1.24 मीटर बताई गई।
  2. फ्रंट में लगी मैटरसाइकिल के जैसी सिंगल हैडलाइट।
  3. ड्राइवर समेत दो लोगों के बैठने की सुविधा।
  4. 360 डिग्री पैनारोमिक व्यू।
  5. 17 इंच के लगे हैं व्हील्स।

PunjabKesari

खास फीचर्स

  • इस कार की टॉप स्पीड को ड्राइवर की उम्र के हिसाब से अडजस्ट किया जा सकता है। यानी ड्राइवर की उम्र 16 वर्ष होने पर इस कार की टॉप स्पीड को 45 km/h सैट किया जा सकता है वहीं 18 होने पर इस कार की स्पीड को 90 km/h पर सैट किया जा सकता है।
  • कार में आप बोल कर भी मीडिया को कन्ट्रोल कर सकते हैं।

Edited by:Hitesh

Latest News