रिमोट कंट्रोल्ड रोबोट्स के जरिए पहली बार आयोजित हुई साइबर ग्रेजुएशन

  • रिमोट कंट्रोल्ड रोबोट्स के जरिए पहली बार आयोजित हुई साइबर ग्रेजुएशन
You Are HereGadgets
Sunday, June 7, 2020-2:35 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में स्कूल बंद है, लेकिन फिलिपींस के एक हाईस्कूल में रिमोट कंट्रोल्ड रोबोट्स के जरिए पहली बार साइबर ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गई। बीते 29 मई को सीनेटर रेनैटो कॉम्पैनैरो केयतनो मेमोरियल साइंस टेक्नोलॉजी हाई स्कूल के छठी-ग्रेड में पढ़ने वाले 179 स्टूडेंट्स के लिए साइबर ग्रेजुएशन सेरेमनी रखी गई थी।

PunjabKesari

business insider की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान चार रिमोट कन्ट्रोल्ड रोबॉट्स की मदद से बच्चों को डिप्लोमा दिए गए। बच्चों के परिवार ने यह इवेंट फेसबुक लाइव स्ट्रीम के जरिए देखा। इन रोबोट्स के फेस पर स्क्रीन लगी हुई थी जिनमें नाम आने पर उसी बच्चे के चेहरे को दिखाया जाता था।

PunjabKesari

कुछ टीचर्स और स्टाफ पहुंचे थे स्कूल

पूरे इवेंट के लिए कुछ टीचर्स और स्टाफ स्कूल पहुंचा हआ था, जिनकी ओर से फोटोज क्लिक और शेयर की गई हैं। बारी-बारी से जब स्टूडेंट्स रोबोट की मदद से स्टेज पर गए तो उनके चेहरे टैबलेट की स्क्रीन पर दिखाई दिए। आपको बता दें कि इस वर्चुअल ग्रैजुएशन सैरेमनी को सिर्फ 8 एलिमेंटरी स्कूल स्टूडेंट्स की मदद से आयोजित किया गया था।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News