Sunday, June 7, 2020-1:35 PM
गैजेट डैस्क: अगर आप भी नोकिया स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। नोकिया यूजर्स काफी समय से यह जानना चाहते हैं कि उनके फोन को एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिलेगा या नहीं। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल के आखिर तक एंड्रॉयड 11 अपडेट कुछ नोकिया फोन्स के लिए जारी होगा।
नोकिया के इन फोन्स को मिलेगा Android 11 अपडेट
नोकिया के जो फोन एंड्रॉयड 9 पाई और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं उन्हें एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिलने की पूरी संभावना है। इन स्मार्टफोन्स में Nokia 9 PureView, Nokia 2.2, Nokia 3.2, Nokia 4.2, Nokia X71, Nokia 8.1, Nokia 6.2, Nokia 7.2, Nokia 2.3, Nokia 5.3, Nokia 8.3, Nokia 1.3, Nokia C2, और Nokia C1 आदि शामिल हैं।
उपयोग करने को मिलेंगे कई कमाल के फीचर्स
अपने नोकिया फोन को एंड्रॉयड 11 में अपडेट कर देने के बाद आपको बबल, नई प्रीवेसी और परमिशन सेंटिंग्स व नई कॉन्वर्सेशन टैब जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा नया शेयरिंग यूजर इंटरफेस, डार्क मोड शेड्यूलिंग, बेहतर टच सेंसिटिविटी और कैमरे का उपयोग करते समय नोटिफिकेशन्स का अपने आप म्यूट हो जाना जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Edited by:Hitesh