मुकद्दमों का फैसला सुनाएगा रोबोट जज

  • मुकद्दमों का फैसला सुनाएगा रोबोट जज
You Are HereGadgets
Thursday, March 28, 2019-5:49 PM

- छोटे केसों को सुलझाने में करेगा मदद

- बड़े मुकद्दमों के लिए बचेगा कोर्ट का समय

गैजेट डैस्क : दुनिया में कोर्ट केसों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है जिससे मुसीबत में फंसे व्यक्ति की मुश्किलें घटने की बजाय और बढ़ गई हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए यूरोप के देश स्टोनिया में दुनिया का पहला रोबोट जज तैयार किया जा रहा है जो जज की भूमिका निभाते हुए छोटे कोर्ट के मामलों को तेजी से निपटाने में मदद करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक रोबोट जज लगभग 5.5 लाख रुपए तक के केस की सुनवाई करेगा। ताकि दूसरे जज फ्री हो सकें और बड़े केसों को सुलझा सकें। 

इस तरह काम करेगा रोबोट जज

रोबोट जज में प्री-प्रोग्राम्ड अल्गोरिदम्स को इंस्टाल किया गया है और फिलहाल टैस्टिंग के दौरान इसे ट्रेनिंग दी जा रही है। इन दोनों तथ्यों के आधार पर रोबोट जज लीगल डॉक्यूमैंट्स का विश्लेषण करते हुए फैसला सुनाएगा। रोबोट जज की टैस्टिंग मई महीने तक चलेगी जिसके बाद इसके रिजल्ट्स दुनिया के सामने शो कर दिए जाएंगे। 

PunjabKesari

फैसलों को माना जाएगा वैलिड

रोबोट जज द्वारा छोटे केसों को सुलझाने के बाद कोर्ट के पास वक्त और संसाधन दोनों की बचत होगी, जिससे बड़े मामलों को कम समय में निपटाने में मदद मिलेगी। रोबोट जज द्वारा सुनाए गए फैसले को कानूनी प्रक्रिया के तहत वैलिड माना जाएगा, लेकिन इसके द्वारा सुनाए गए फैसले के खिलाफ मानव जज कोर्ट में अपील कर सकता है। 

PunjabKesari

अभी की जा रही टैस्टिंग

रोबोट जज को लेकर फिलहाल टैस्टिंग प्रोसैस जारी है और इसे कब से काम पर लगाया जाएगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि स्टोनिया में केवल 14 लाख नागरिक हैं, इसके बावजूद तकनीक के मामले में यह देश दुनिया से अलग सोचते हुए काफी डिवैल्प हो रहा है। 

PunjabKesari

  • देश के चीफ डाटा ऑफिसर ओट वेल्सबर्ग ने अमरीकी न्यूज वैबसाइट Wired को बताया है कि ‘‘हम चाहते हैं कि रोबोट जज को लेकर सरकार को जितना ज्यादा हो सके, लचीला रवैया अपनाना चाहिए।’’ आपको बता दें कि वेल्सबर्ग ने स्वीडन की Umea यूनिवर्सिटी से अभी आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस पर आधारित Ph.D.  की बढ़ाई पूरी की है। उनका कहना है कि कर्मचारियों की जरूरत पडने पर ए.आई. एजैंट हमारी काफी मदद कर सकता है।

Edited by:Hitesh

Latest News