Jio vs Airtel vs Vodafone: 100 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे बैस्ट डाटा प्लान्स

  • Jio vs Airtel vs Vodafone: 100 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे बैस्ट डाटा प्लान्स
You Are HereGadgets
Thursday, March 28, 2019-3:29 PM

गैजेट डैस्क : टैलीकॉम कम्पनियां अपने यूज़र्स को आकर्षित करने के लिए नए सस्ते प्रीपेड प्लान्स लॉन्च करती रहती हैं। टैलिकॉम कम्पनियों के बीच बढ़ते कॉम्पिटिशन से प्लान्स की कीमतों में काफी कमी आई है। मार्किट में कई ऐसे प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं जो कम से कम कीमत में यूज़र्स को डाटा उपलब्ध करवा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बेहतरीन ऐड ऑन प्लान्स के बारे में जिन्हें आप 100 रुपए से भी कम कीमत में खरीद कर जरूरत पड़ने पर अपने डाटा में इजाफा कर सकते हैं। 

  • आपको बता दें कि डेली डाटा खत्म हो जाने की स्थिती में यूज़र्स को फिर से डाटा क्रेडिट होने के लिए अगले दिन का इंतजार करना पड़ता है। इसी लिए कम्पनियों ने यूज़र्स की समस्या को देखते हुए इन ऐड ऑन डाटा प्लान्स को उपलब्ध किया है। 

PunjabKesari

वोडाफोन के टॉप-अप डाटा रिचार्ज प्लान्स

वोडाफोन 100 रुपए के अंदर अपने यूज़र्स को तीन टॉप-अप डाटा रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है। 

  1. 49 रुपए के प्लान में यूज़र्स को 1GB ऐड ऑन डाटा मिलता है।
  2. 98 रुपए वाले टॉप-अप डाटा प्लान से यूज़र्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा।
  3. वहीं यूज़र्स 27 रुपए का रिचार्ज करके 28 दिनों के लिए 450MB डाटा पा सकते है।

एयरटैल के टॉप-अप डाटा रिचार्ज प्लान्स

एयरटैन ने 100 रुपए से भी कम कीमत में तीन टॉप-अप रिचार्ज ऑफर किए हैं। 

  1. इनमें से 29 रुपए के रिचार्ज में यूज़र्स को 520MB का एक्स्ट्रा डाटा ऑफर किया जाता है। 
  2. 98 रुपए वाले टॉप-अप डाटा रिचार्ज में यूज़र्स को 3GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा। 
  3. वहीं 48 रुपए में एयरटैल अपने यूज़र्स को 1GB एक्स्ट्रा डाटा उपलब्ध करा रहा है। 

रिलायंस जियो के टॉप-अप डाटा रिचार्ज प्लान्स

जियो अपने यूज़र्स को कई बेहतरीन प्लान्स ऑफर कर रही है जिनकी कीमत काफी कम है।

  1. 11 रुपए वाले प्लान में यूज़र्स को 400MB का अतिरिक्त डाटा ऑफर हो रहा है।
  2. 21 रुपए वाले प्लान में यूज़र्स को 1GB ऐड ऑन डाटा मिलता है।
  3. वहीं 51 रुपए वाले प्लान में 3GB एक्स्ट्रा डाटा दिया जाता है।

Edited by:Hitesh

Latest News