शहरी एयरपोर्ट व छोटे रनवे से भी उड़ान भरेंगे Airbus के नए यात्री विमान

  • शहरी एयरपोर्ट व छोटे रनवे से भी उड़ान भरेंगे Airbus के नए यात्री विमान
You Are HereGadgets
Friday, July 13, 2018-10:50 AM

जालंधर : अपने विमानों को लेकर दुनिया भर में जानी जाने वाली कम्पनी एयरबस ने A220 सीरीज़ में 2 नए यात्री विमानों को शामिल किया है। एयरबस के मुताबिक A220-100 विमान को शहरी एयरपोर्ट व छोटे रनवे वाले इलाके में उड़ाने के लिए बनाया गया है। वहीं A220-300 विमान को खास तौर पर लम्बी दूरी की यात्रा तय करने के लिए तैयार किया गया है। फ्रांस के एक शहर टूलूज में स्थित हेनरी-जग्लिर डिलीवरी सैंटर में इन्हें पहली बार लोगों के सामने दिखाया गया है और उस समय मीडिया व एयरबस के कर्मचारी वहां पर मौजूद थे। 

PunjabKesari

 

सिटिंग कैपेसिटी

एयरबस के मुताबिक A220-100 विमान सबसे छोटा एयरलाइनर है जिसमें 100 से 135 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा A220-300 विमान 130 से 160 यात्रियों को एक साथ सफर करवा सकता है। दोनों विमानों को एडवांस्ड एल्यूमीनियम स्ट्रक्चर व कार्बन फाइबर से बनाया गया है और दोनों में ही PW1500G फैन जैट इंजन लगे हैं।

PunjabKesari

 

इस कारण A220 सीरीज़ में शामिल हुए ये विमान

ए-220 सीरीज को बनाने का काम एयरबस ने बोम्बार्डियर एयरोस्पेस कम्पनी के साथ मिल कर अक्तूबर 2017 में शुरू किया था। इस प्रोजैक्ट में 51 प्रतिशत शेयर एयरबस के थे। इस दौरान अगले 20 वर्षों में 6,000 विमान के यूनिट्स को बनाना तय हुआ जिन्हें क्यूबेक, कनाडा और अलबामा में असैम्बल करने की घोषणा की गई। यही कारण है कि इनका नाम एयरबस के नाम पर ही रखा गया है। इसके अलावा इस दौरान कम्पनी ने पुरानी बोम्बार्डियर ए- सीरीज में भी 2 नए मॉडल्स CS100 और CS300 को शामिल करने की घोषणा की है।

PunjabKesari

 

रीयूजेबल पार्ट्स

इन दोनों ही यात्री विमानों में 99 प्रतिशत रिप्लेसेबल यूनिट्स को लगाया गया है यानी खराबी आने पर या जरूरत पडने पर इन्हें नए के साथ बदला जा सकता है। एयरबस के कमर्शियल एयरक्राफ्ट के प्रैजीडैंट Guillaume Faury ने कहा है कि हम अपने नए यात्री विमान की सीरीज ए-220 का तहेदिल से स्वागत कर रहे हैं। कई वर्षों की मेहनत के बाद आखिरकार इन्हें दुनिया के सामने लाया गया है। 


Edited by:Hitesh

Latest News