Airtel ने 3G यूज़र्स के लिए सर्विस बंद करने का किया एलान

  • Airtel ने 3G यूज़र्स के लिए सर्विस बंद करने का किया एलान
You Are HereGadgets
Saturday, August 3, 2019-1:41 PM

गैजेट डेस्क : देश की नंबर 3 टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को एलान किया कि वह साल 2020 तक देश में अपना 3G नेटवर्क पूरी तरह से समाप्त कर देगी। 3G सर्विस बंद करने की प्रक्रिया कोलकाता सर्विस एरिया से शुरू की जाएगी। कंपनी ने कहा है कि उसका ध्यान एवरेज रेवेन्‍यू पर यूजर (एआरपीयू) और रेवेन्यू बार बढ़ाने के ऊपर है। 

 

एयरटेल सीईओ ने रखी बात 

PunjabKesari

 

भारती एयरटेल के सीईओ (इंडिया और साउथ एशिया) गोपाल विट्टल का कहना है कि 3G सर्विस शटडाउन की प्रक्रिया कोलकाता एरिया के साथ शुरू हो चुकी है और जून तिमाही में यहाँ काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सितम्बर महीने तक 6-7 सर्कल्स में 3G सर्विस को बंद कर दिया जायेगा। कंपनी का टारगेट है कि मार्च 2020 तक एयरटेल का 3G नेटवर्क बंद कर दिया जाए। 


गोपाल विट्टल के अनुसार 2020 तक कंपनी के पास केवल 2G और 4G स्पेक्ट्रम होगा। कंपनी ने 84 लाख नए 4G ग्राहक जोड़े है जिसके बाद उसके कुल ग्राहकों की संख्या 12 करोड़ हो गई जिनमें करीब 9.45 करोड़ 4G यूज़र्स शामिल है। कंपनी ने इस कदम को उठाने के पीछे टेक्नोलॉजी अपग्रडेशन की वजह बताई है।  

 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News