Airtel ने पेश किया 76 रुपए का रिचार्ज प्लान, जानें इसमें क्या है खास

  • Airtel ने पेश किया 76 रुपए का रिचार्ज प्लान, जानें इसमें क्या है खास
You Are HereGadgets
Friday, January 4, 2019-2:51 PM

गैजेट डेस्क- Airtel ने अपने नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए 76 रुपए का नया प्लान जारी किया है। यूजर्स को इस प्लान में डाटा और टॉकटाइम दिया जाएगा। Airtel का 76 रुपए वाले प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। रिपोर्ट के मुताबिक, 76 रुपए का रिचार्ज कराने पर 26 रुपए का टॉकटाइम और 28 दिनों के लिए 100 एमबी 2जी/ 3जी/4 जी डाटा मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने ये नया प्लान फर्स्ट रीचार्ज (FRC)के तहत पेश किया है। 

PunjabKesariइसके अलावा 76 रुपए के रिचार्ज करने के बाद वॉयस कॉल के लिए 60 पैसे प्रति मिनट चार्ज किए जाएंगे। नया सिम कार्ड लेने के बाद एयरटेल यूजर को My Airtel App या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से रिचार्ज कराना होगा। बता दे कि एयरटेल ने पिछले साल सितंबर माह में फर्स्ट रीचार्ज (FRC) के अंतर्गत पांच नए रीचार्ज प्लान को उतारा था।

PunjabKesariAirtel के इन प्लान की कीमत 178 रुपए से 559 रुपए तक है। Airtel के नए प्रीपेड यूजर्स के लिए 178 रुपए, 229 रुपए, 344 रुपए, 495 रुपए और 559 रुपए के पांच प्लान लांच किए गए थे। ऐसे में देखना होगा कि इस नए प्लान से कंपनी को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।    


Edited by:Jeevan

Latest News