Airtel-Ericsson ने किया लाइव 4G ट्रायल, 500Mbps स्पीड का दावा

  • Airtel-Ericsson ने किया लाइव 4G ट्रायल, 500Mbps स्पीड का दावा
You Are HereGadgets
Saturday, December 22, 2018-11:51 AM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम कपनी एयरटेल और स्वीडन की नेटवर्किंग दूरसंचार दिग्गज एरिक्सन ने भारत में लाइव 4G ट्रायल किया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस लाइव 4G ट्रायल के दौरान स्मार्टफोन्स पर 500Mbps से अधिक की स्पीड हासिल करने में सफलता मिली है। वहीं एयरटेल और एरिक्सन ने शुक्रवार को संयुक्त बयान में कहा, ‘परीक्षण के दौरान इंडोर यानी बंद कमरे में स्मार्टफोन पर 500 एमबीपीएस की डाटा डाउनलोड रफ्तार हासिल की गई। वहीं आउटडोर यानी बंद कमरे से बाहर 400 एमबीपीएस की रफ्तार हासिल की गई।

PunjabKesariएयरटेल के अधिकारी का बयान 

भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सेखोन ने कहा, 'हम एरिक्सन की भागीदारी में भारत में पहले एलएए परीक्षण को अंजाम देकर खुश हैं, जो 5जी और गीगाबाइट नेटवर्क की दिशा में एक बड़ा कदम है। एलएए एक महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी विकास है, जो अप्रयुक्त लाइसेंसरहित स्पेक्ट्रम का लाभ उठाकर 4G एलटीई नेटवर्क की क्षमता को वास्तव में अनलॉक कर सकता है।'

एरिक्सन की प्रतिक्रिया 

एरिक्सन के नेटवर्क समाधान प्रमुख (दक्षिण पूर्व एशिया, ओसियानिया और भारत) नितिन बंसल ने कहा, 'एलएए मोबाइल प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण विकास है और हम लाइसेंस प्राप्त और लाइसेंस रहित स्पेक्ट्रम के संयोजन के माध्यम से बढ़ी हुई क्षमता, बेहतर गति और बेहतर यूजर अनुभव का प्रदर्शन करने के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी करने के लिए प्रसन्न हैं। 

PunjabKesariट्रायल
आपको बता दें कि दोनों कंपनियों ने संयुक्त रूप से लाइव 4G नेटवर्क पर देश का लाइसेंस्ड असिस्टेड ऐक्सेस (एलएए) टेक्नॉलजी का पहला परीक्षण किया। एलएए के तहत पांच गीगाहर्ट्ज बैंड में बिना लाइसेंस वाले स्पेक्ट्रम का लाइसेंस वाले स्पेक्ट्रम के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। 


Edited by:Jeevan

Latest News