Saturday, April 4, 2020-11:41 AM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है, ऐसे में निजी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है। इसी बात पर ध्यान देते हुए एयरटेल ने एक सस्ता एड ऑन प्लान पेश कर दिया है। सिर्फ पोस्टपेड ग्राहकों के लिए लाए गए इस प्लान में सिर्फ डाटा ही मिलेगा, वैधता और कॉलिंग जैसी कोई सुविधा नहीं होगी।

100 रुपये के इस एड ऑन प्लान में यूजर को 15 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान को खास तौर पर उन लोगों के लिए लाया गया है जिनके पास पोस्टपेड कनेक्शन है और वे घर से काम कर रहे हैं। इसके अलावा कम्पनी के पास 200 रुपये का भी एक प्लान मौजूद है जिसमें 35 जीबी डाटा मिल रहा है। एयरटेल का कहना है कि इन डाटा पैक्स को यूजर एयरटेल थैंक्स एप के मैनेज सर्विस सेक्शन में जाकर एक्टिव कर सकते हैं।
Edited by:Hitesh