Redmi ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता फिटनेस बैंड, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

  • Redmi ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता फिटनेस बैंड, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
You Are HereGadgets
Saturday, April 4, 2020-11:22 AM

गैजट डैस्क: Redmi ने अपने पहले फिटनेस बैंड को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसे Redmi Band के नाम से बाजार में उतारा गया है जिसकी कीमत कम्पनी ने CNY 99 (लगभग 1,100 रुपये) रखी है, हालांकि क्राउडफंडिंग के जरिए इसे सबसे पहले CNY 95 (लगभग 1,000 रुपये) में उपलब्ध किया जाएगा। चीन में इसकी बिक्री 9 अप्रैल से शुरू होने जा रही है।

  • यह एक फिटनेस ट्रैकर बैंड है जिसमें 1.08 इंच की रैक्टेंगुलर कलर डिस्प्ले मौजूद है। यह स्मार्टबैंड दिखने में रिलयलमी बैंड और ऑनर बैंड की तरह ही है, लेकिन रैडमी ने अपने इस बैंड को लेकर दावा किया है कि यह 14 दिनों का बैटरी बैकअप देगा और इसे यूएसबी पोर्ट के जरिए आसानी से चार्ज किया जा सकेगा। 

PunjabKesari

5 स्पोर्ट्स मोड 

इस फिटनेस ट्रैकिंग में 5 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर भी इसमें मौजूद है जो पूरे दिन आपके हार्ट रेट को मॉनीटर करता है। इसके अलावा यूजर की नींद को भी इसके जरिए मॉनीटर किया जा सकता है। ग्राहक इसे चार कलर ऑप्शन- ऑरेंज, आलिव ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में खरीद सकेंगे। हालांकि इसे भारतीय बाजार में आने में अभी कुछ समय लग सकता है।


Edited by:Hitesh

Latest News