Sunday, February 18, 2018-9:33 AM
जालंधरः चीनी इलैक्ट्रिक कंपनी अल्काटेल ने हाल ही में अपना नया टैबलेट POP4 10 4G LTE के नाम से भारतीय बाजार में लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 10,999 रुपए रखी है। वहीं, अब इस टैबलेट की बिक्री शुरू हो गई है। यानि ग्राहक इस टैबलेट को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस टैबलेट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटर्नल मैमोरी है। यह टैबलेट एंड्रॉयड ओएस पर आधारित है। इसमें क्लास 1 से 12 तक का अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू का NCERT बुक्स का कंटेंट दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो इस टैबलेट में 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट 7.95mm पतला है और यह मेटल बॉडी डिजाइन से निर्मित है। इस टैबलेट में Waves Maxx Audio डुअल स्पीकर सेटअप दिया गया है। वहीं, टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 5,830एमएएच की बैटरी दी गई है।