Tech Bulletin: टैक दुनिया की Weekly updates

  • Tech Bulletin: टैक दुनिया की Weekly updates
You Are HereGadgets
Sunday, February 18, 2018-11:54 AM

जालंधरः टैक दुनिया में क्या हो रहा है। कौन-सी कंपनी ने अपना नया लेटेस्ट फोन लांच किया है या फिर कौन-सी कंपनी ने अपना सस्ता प्लान पेश किया है। अगर आप इससे जुड़ी सारी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए टैक वीकली अपडेट लेकर आए हैं। यहां आप टैक से जुड़ी हर खबर के बारे में पढ़ सकते हैं।

 

BSNL का नया धमाका, 1 साल के लिए मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

BSNL का नया धमाका, 1 साल के लिए मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए 1 साल की वैधता वाला प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 999 रुपए है। कंपनी ने अपने इस प्लान को नेपाल, जम्मू-कश्मीर और असम को छोड़कर सभी सर्किल के लिए पेश किया है।

 

पेश हुअा Swift का iCreate वर्जन, कई नए फीचर्स से है लैस

पेश हुअा Swift का iCreate वर्जन, कई नए फीचर्स से है लैस

ग्रेटर नोएडा में चल रहे अॉटो एक्सपो 2018 में मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट (Swift) iCreate कार को लांच कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस कार को 12 वेरियंट में लांच किया गया है। जिसमें पेट्रोल, डीजल के साथ ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट वेरियंट भी शामिल हैं।

 

भारत में लांच हुआ मोटो Z2 फोर्स लिमिटेड एडिशन, जानें कीमत व खूबियां

भारत में लांच हुआ मोटो Z2 फोर्स लिमिटेड एडिशन, जानें कीमत व खूबियां

अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी मोटोरोला ने अपने नए मोटो Z2 फोर्स लिमिटेड एडिशन को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 34,999 रुपए रखी है और यह जल्द बिक्री के लिए एक्सक्लूजिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 12-12 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए गए हैं।

 

अब Hike एप्प से भी कर सकेंगे Ola कैब बुक

अब Hike एप्प से भी कर सकेंगे Ola कैब बुक

कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला ने भारतीय मैसेजिंग प्लेटफार्म Hike मैसेंजर के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इसके बाद यूजर्स हाइक एप्प से भी ओला कैब आसानी से बुक कर सकेंगे। वहीं, पेमेंट करने के लिए यूजर्स हाइक पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। आपको बता दें कि हाइक एप्प के जरिए आप ओला कैब की सभी सर्विसेज ले सकते हैं जिनमें Micro, Prime, Lux और Auto शामिल हैं।

 

शाओमी ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला टीवी, कीमत 39,999 रूपए

शाओमी ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला टीवी, कीमत 39,999 रूपए

चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने अपने नए Mi LED TV 4 को भारत में लांच कर दिया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 39,999 रूपए रखी है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टीवी है। इस टीवी में भी फोन जैसा बेजल (किनारा) नहीं होगा। इस टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन मिलेगा।