प्ले स्टोर पर Free में उपलब्ध हुई 60 रुपए वाली यह गेम

  • प्ले स्टोर पर Free में उपलब्ध हुई 60 रुपए वाली यह गेम
You Are HereGadgets
Saturday, February 17, 2018-10:12 PM

जालंधर- स्मार्टफोन पर गेम्स खेलने वाले लोगो की दुनियाभर में कोई कमी नहीं है। वहीं एंड्रायड स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में एेसी कई तरह की बेहतरीन गेम्स मौजूद है, जिन्हे यूजर्स द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। अाज हम अापको एक एेसी Paid गेम के बारे में बताने जा रहे है जोकि अब प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इस गेम का नाम Colorzzle है, हांलाकि ये गेम कुछ समय पहले प्ले स्टोर पर 60 रूपए में उपलब्ध थी।

 

Colorzzle गेम

यह एक puzzle गेम है जो एक समान रंगों के मिलान के आधार पर खेली जाती है।इसमें अापको पेड़ों को बढ़ने के लिए एक साथ रंगीन टाइल मिलना होता है। जब एक बार सभी टाइल पेड़ों से भर जाते हैं, तो गेम का level पूरा हो जाता है। वहीं गेम में 100  से अधिक अलग- अलग तरह के levels मौजूद हैं।