सोनी ने Playstation 4 की कीमतों में की बढ़ोतरी

  • सोनी ने Playstation 4 की कीमतों में की बढ़ोतरी
You Are HereGadgets
Saturday, February 17, 2018-9:02 PM

जालंधर- जापानी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने केंद्रीय बजट 2018 में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर सीमा शुल्क में 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी के बाद अपने प्लेस्टेशन 4 और प्लेस्टेशन 4 प्रो की कीमतो में 3,000 रुपए की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।

 

PunjabKesari

 

कीमतों में बदलाव

कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के बाद PS4 स्लिम के 500 जीबी वाले वर्जन की कीमत 31,990 रुपए और 1TB वाले वर्जन की कीमत 35,990 रुपए हो गई है। वहीं PS4 Pro की कीमत 41,990 रुपए हो गई है।

 

बता दें कि कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी से पहले PS4 स्लिम के 500 जीबी वर्जन की कीमत 28,990 रुपए, 1TB वाले वर्जन की कीमत 32,990 और PS4 Pro की कीमत 38,990 थी।