अब एप्प के जरिए Mac यूजर्स नहीं चला सकेंगे ट्विटर

  • अब एप्प के जरिए Mac यूजर्स नहीं चला सकेंगे ट्विटर
You Are HereGadgets
Saturday, February 17, 2018-7:59 PM

जालंधर- माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने मैक एप्प और एप्पल एप्प स्टोर से अपनी सेवाएं खत्म करने की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर मैक एप्प पर 30 दिन के अंदर काम करना बंद कर देगी और इसकी जगह माइक्रो ब्लोगिंग साइट को जोड़ा जाएगा। कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि, 'हम अपने ट्विटर के बेहतरीन अनुभवों पर फोकस कर रहे हैं जो कि हमारे प्लेटफॉर्म के अनुरूप है। इसलिए आज से आप मैक पर ट्विटर एप्प डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।'

 

 

बता दें कि अब यूजर्स को ट्वीट करने के लिए ट्विटर की वेबसाइट (twitter.com) पर लॉग इन करना होगा या फिर Tweetdeck जैसे थर्ड पार्टी एप्प के सहारा लेना पड़ेगा।वहीं 'द वर्ज' रिपोर्ट के मुताबिक, ट्वीटर कई बार अपने मैक एप्प में वक्त पर नए फीचर्स लाने में फेल रहा। उसे मोमेंट्स जैसा फीचर्स मैक एप में लाने में सात महीने से अधिक समय लग गया, जबकि इसे अक्टूबर 2015 में लांच किया गया था। इसके अलावा बताया गया है कि ट्विटर को हटाने से पहले एप्पल एप्प स्टोर पर ट्विटर की रेटिंग रेट 5 में से 1.7 थी।