Sunday, February 18, 2018-11:54 AM
जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दो नए टैरिफ प्लान पेश किए है, जिनकी कीमतें क्रमश 99 रुपए और 319 रुपए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेंगे जिनका फायदा लोकल, एसटीडी और रोमिंग में भी लिया जा सकेगा।
बीएसएनएल के डायरेक्टर आरके मित्तल ने प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि ये अफोर्डेबल प्लान्स हैं, जो यूजर्स की जरूरतों को ध्यान रखते हुए पेश किए गए हैं। ये प्लान्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल बैनेफिट के साथ आते हैं और उन यूजर्स को ध्यान रखकर पेश किए गए हैं, जो डाटा प्लान का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
99 रुपए का प्लान
बीएसएनएल का ये प्लान 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) का फायदा मिलेगा।
319 रुपए का प्लान
यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) कर सकते हैं।