Alert: WhatsApp वीडियो कॉलिंग के साथ हो सकता है आपका फोन हैक

  • Alert: WhatsApp वीडियो कॉलिंग के साथ हो सकता है आपका फोन हैक
You Are HereGadgets
Wednesday, October 10, 2018-10:11 PM

गैजेट डेस्कः पहले फेसबुक और फिर गूगल प्लस के यूजर्स अकाउंट की सुरक्षा में सेंध लगाने के बाद अब व्हाट्सऐप पर भी खतरा मंडरा रहा है। टेक्नोलॉजी वेबसाइट ZDnet ने व्हाट्सऐप पर एक अलग तरह की हैकिंग का खुलासा हुआ है। वेबसाइट के मुताबिक, WhatsApp में एक बग देखा गया है, जो हैकर्स को यूजर्स के अकाउंट का ऐक्सेस दे रहा है।

PunjabKesari

वेबसाइट के अनुसार, ऐसा तब हो रहा है, जब यूजर किसी Incoming वीडियो कॉल को रिसीव कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप वीडियो कॉल करते हैं। तो Alert हो जाइए, क्योंकि इस समय आपके हैक होने का सबसे ज्यादा खतरा है। टेक रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐंड्रॉयड और IOS पर यूज किए जा रहे व्हाट्सऐप पर सबसे पहले अगस्त में यह बग देखा गया था, जिसे फेसबुक ने अक्टूबर में ठीक कर दिया था।

 PunjabKesari

हालांकि फेसबुक ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, इसलिए इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि बग ठीक होने से पहले हैकर्स ने इसका गलत यूज तो नहीं किया।

PunjabKesari 

 


Edited by:Yaspal

Latest News