अमेजन इंडिया ने आज से पैकेजिंग में पूरी तरह से बंद किया सिंगल यूज़ प्लास्टिक का सामान

  • अमेजन इंडिया ने आज से पैकेजिंग में पूरी तरह से बंद किया सिंगल यूज़ प्लास्टिक का सामान
You Are HereGadgets
Monday, June 29, 2020-6:20 PM

गैजेट डैस्क: अमेजन इंडिया ने आज से भारत में 50 से ज्यादा फुलफिलमेंट सेंटर्स को पैकेजिंग में उपयोग में आने वाली सभी सिंगल-यूज प्लास्टिक को हटाने के आदेश दिए हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने की शुरुआत दिसंबर 2019 में हुई थी क्योंकि तब कंपनी अपनी पैकेजिंग में प्लास्टिक सामग्री, जैसेकि बबल रैप्स और एयर पिलो का इस्तेमाल कर रही थी।

कंपनी ने इस वर्ष की शुरुआत में 100 फीसदी प्लास्टिक-मुक्त और बायोडिग्रेडेबल पेपर टेप पेश की, जिसका उपयोग शिपमेंट को सील करने और सुरक्षित ढंग से भेजने के लिए किया जाने लगा। अब अमेजन इंडिया के फुलफिलमेंट सेंटर्स से भेजे जाने वाली कस्टमर डिलीवरीज के 40 फीसदी से ज्यादा ऑर्डर या तो पैकेजिंग-फ्री या फिर काफी कम पैकेजिंग के साथ डिलीवर किए जाएंगे।  

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News