SanDisk आपके स्मार्टफोन के लिए लेकर आई 1TB की पेनड्राइव, जानें कीमत

  • SanDisk आपके स्मार्टफोन के लिए लेकर आई 1TB की पेनड्राइव, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Monday, June 29, 2020-5:44 PM

गैजेट डैस्क: दुनिया भर में अपने मैमोरी कार्ड्स को लेकर जानी जाने वाली कंपनी सैंडिस्क (SanDisk) आपके स्मार्टफोन के लिए 1TB की पेनड्राइव (SanDisk Ultra Dual Drive Luxe) लेकर आई है। यह टाइप C पेनड्राइव है जिसे कि आप स्मार्टफोन के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर्स इस पेनड्राइव का इस्तेमाल लंबे समय तक अपने डाटा को स्टोर करने और ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं।

5 स्टोरेज ऑप्शन्स में होगी उपलब्ध

इस पेनड्राइव को 5 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध किया जाएगा, जिनमें 32GB, 64GB, 256GB, 512GB स्टोरेज के अलावा 1TB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी शामिल होगा।

PunjabKesari

मिलेगी शानदार स्पीड

इसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 150Mbps की रीड स्पीड देती है। इस पेनड्राइव का इस्तेमाल यूजर्स स्मार्टफोन, टैबलेट्स, मैक डिवाइस, स्मार्ट TV और कम्प्यूटर्स में कर सकते हैं।

PunjabKesari

कीमत और उपलब्धता

इस पेनड्राइव के 32GB वेरियंट की कीमत 849 रुपये और 1TB वेरियंट की कीमत 13,529 रुपये है। इसे 4 जुलाई से ऐमजॉन पर उपलब्ध किया जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News