Amazon लाने जा रही है डिलिवरी रोबोट, शुरू हुई टेस्टिंग

  • Amazon लाने जा रही है डिलिवरी रोबोट, शुरू हुई टेस्टिंग
You Are HereGadgets
Thursday, January 24, 2019-2:26 PM

गैजेट डेस्कः दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon डिलिवरी रोबोट लाने जा रही है। बता दें कि इसे लेकर टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। ये रोबोट सेल्फ ड्राइविंग हैं, पर फिलहाल टेस्टिंग के दौरान इनके साथ कंपनी का एक इम्प्लॉई रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन के 6 रोबोट ने वॉशिंगटन के स्नोहोमिश काउंटी में पैकेजेज की डिलिवरी शुरू कर दी है।

ये रोबोट छोटे कूलर की साइज के हैं और आसानी से मूव कर सकते हैं। बैटरी से चलने वाले इन रोबोट्स के बारे में अमेजन का कहना है कि सड़कों पर आसानी से चल सकते हैं। मूवमेंट के दौरान ये खुद को सेफ रखने में कैपेबल हैं। ऐसे यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उन कस्टमर्स की पहचान कैसे करेंगे, जिन्हें डिलीवरी देनी होगी। 

PunjabKesariअमेजन के अलावा दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियां भी डिलिवरी रोबोट्स को लेकर काम कर रही हैं, पर इस स्काउट डिलिवरी रोबोट की टेस्टिंग शुरू कर अमेजन दूसरी कंपनियों से आगे बढ़ गई है। फिलहाल, इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये रोबोट घरों में कैसे डिलिवरी करेंगे। पर इतना तय है कि जल्दी ही ये रोबोट पूरी तरह काम करने लगेंगे। 


 


Edited by:Jeevan

Latest News