दुनिया का पहला डबल-फोल्डिंग स्मार्टफोन पेश करेगी Xiaomi

  • दुनिया का पहला डबल-फोल्डिंग स्मार्टफोन पेश करेगी Xiaomi
You Are HereGadgets
Thursday, January 24, 2019-2:16 PM

गैजेट डेस्क- अपने गैजेट्स को लेकर प्रसिद्व हुई कंपनी शाओमी दुनिया का पहला डबल-फोल्डिंग फोन पेश करने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के वाइस प्रेज़िडेंट ने एक डबल फोल्डिंग फोन का विडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाओमी प्रेज़िडेंट बिन लिन यह फोन इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि शाओमी का यह फोल्डेबल फोन दो बार मुड़ जाता है। वांग जियांग ने यह विडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हमारे प्रेज़िडेंट और को-फाउंडर बिन लिन की ओर से मैं शाओमी के इस स्पेशल स्मार्टफोन का वीडियो शेयर करते हुए एक्साइटेड हूं। यह दुनिया का पहला डबल फोल्डिंग फोन है। यह कूल है, है न?' विडियो में बिन लिन एक फोन इस्तेमाल करते दिख रहे हैं, जो फैबलेट के साइज का है।

वीडियो से हुआ खुलासा

वीडियो में बिन लिन इस फोन को दो ओर से फोल्ड कर देते हैं और यह स्टैंडर्ड साइज स्मार्टफोन जैसा दिखने लगता है। फोन का इंटरफेस भी उसी तरह अजस्ट हो जाता है। यह हैंड्स-ऑन विडियो एक लीक से जोड़कर देखा जा रहा है। पॉप्युलर टिपस्टर इवान ब्लास ने एक लीक विडियो में शाओमी का ऐसा फोन दिखाया था जो दो तरफ से फोल्ड हो सकता था। 

PunjabKesariनाम सजेस्ट

इसके लेफ्ट और राइट पैनल को फोल्ड कर इसे कॉम्पैक्ट बनाया जा सकता है। कंपनी ने अबतक इसका नाम नहीं डिसाइड किया है। बिन लिन ने चीनी सोशल साइट Weibo पर यूजर्स से इसका नाम सजेस्ट करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने Xiaomi Dual Flex और Xiaomi MIX Flex जैसे नाम सोचे हैं। शाओमी ने यह कंफर्म किया है कि इसे 24 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2019 के टेक एक्स्पो में शो किया जाएगा। 


Edited by:Jeevan