भारत में लांच हुआ अमेजन Echo Input, जानें इसमें क्या है खास

  • भारत में लांच हुआ अमेजन Echo Input, जानें इसमें क्या है खास
You Are HereGadgets
Thursday, January 17, 2019-4:36 PM

गैजेट डेस्क- प्रसिद्व ई-कॉमर्स साइट Amazon ने भारत में Echo Input को लांच कर दिया है। इस डिवाइस की मदद से आपके पुराने स्पीकर्स भी Alexa डिजिटल वॉइस असिस्टेंट को सपॉर्ट करने लगेंगे। एको इनपुट आपके मौजूदा किसी भी स्पीकर से 3.5एमएम ऑडियो जैक या ब्लूटूथ के जरिए आसानी से कनेक्ट हो सकता है। इसमें चार माइक्रोफोन के साथ एक 3.5एमएम का ऑडियो आउटपुट जैक दिया गया है। बता दें कि इस नए डिवाइस की कीमत 2,999 रुपए रखी गई है।

PunjabKesariऐसे करें इस्तेमाल 

सबसे पहले एको इनपुट को सबसे पहले पावर प्लग से जोड़ें और फिर वाई-फाई से कनेक्ट करें और एलेक्सा एप से रजिस्टर करें। अब 3.5 एमएम जैक और बॉक्स के साथ आए केबल की मदद से अपने पुराने स्पीकर्स को एको इनपुट से जोड़ें। आप चाहें तो इसे एलेक्सा एप के जरिए ब्लूटूथ से भी कनेक्ट कर सकते हैं। ऐसा करते ही आपका स्पीकर वॉइस कमांड लेने के लिए तैयार हो जाएगा।

PunjabKesariआपको बता दें कि एको इनपुट को स्पीकर्स के कनेक्ट करने के लिए आपको एलेक्सा एप का होना जरूरी है। बिना इस एप के एको इनपुट काम नहीं करेगा। एलेक्सा एप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

 


Edited by:Jeevan

Latest News