Nokia के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुअा Android 9.0 Pie अपडेट

  • Nokia के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुअा Android 9.0 Pie अपडेट
You Are HereGadgets
Sunday, September 30, 2018-3:53 PM

गैजेट डेस्क- आखिरकार एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 7 Plus के लिए लेटेस्ट वर्जन Android 9.0 Pie का स्टेबल अपडेट जारी कर दिया है। इस बात की जानकारी कंपनी के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर ने ट्विटर के माध्यम से दी है।  नए सॉफ्टवेयर अपडेट का वर्जन नंबर 3.22C है और इसका फाइल साइज 1.47 जीबी है। अपडेट के बाद यूजर्स को डू नॉट डिस्टर्ब मोड, अडेप्टिव ब्राइटनेस, अडेप्टिव बैटरी फीचर, जेस्चर आधारित नेविगेशन, नया रीडिजाइन डैशबोर्ड और अन्य फीचर्स मिलेंगे।

PunjabKesariNokia 7 Plus

अापको बता दें कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर वाले Nokia 7 Plus स्मार्टफोन  में 4GB की रैम और 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन के साथ 6 इंच का फुल एचडी प्लस IPS एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है।

PunjabKesariफोन में 12MP+13MP की ड्यूल रियर कैमरा है जो प्रो मोड के साथ आता है। प्रो मोड के जरिए किसी तस्वीर में बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सकता है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3800mAh की बैटरी दी गई है। 
 


Edited by:Jeevan

Latest News