गूगल डिफॉल्ट सर्च इंजन बने रहने के लिए एप्पल को देगी 65,000 करोड़ रुपए!

  • गूगल डिफॉल्ट सर्च इंजन बने रहने के लिए एप्पल को देगी 65,000 करोड़ रुपए!
You Are HereGadgets
Sunday, September 30, 2018-1:28 PM

गैजेट डेस्क- गूगल आईओएस पर आईफोन के ब्राउजर सफारी पर डिफॉल्ट सर्च इंजन पर बने रहने के लिए एपल को 2018 में 9 बिलियन डॉलर यानी लगभग 65,000 करोड़ रुपए भुगतान कर रहा है। 2013 और 2014 में यह राशि 1 बिलियन डॉलर यानी कुल लगभग 7,251 करो़ड़ रुपए थी। विश्लेषकों का मानना है कि साल 2017 में यह बढ़कर 3 बिलियन डॉलर यानी लगभग 21,750 करोड़ रुपए हो गई। वहीं हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में यह संख्या बढ़कर 87,000 करोड़ रुपए हो सकती है। 

PunjabKesari
एप्पल गूगल को सफारी में आईफोन या आईपैड जैसे आईओएस डिवाइस पर डिफॉल्ट सर्च इंजन की तरह इस्तेमाल करता है। कंपनी Siri के माध्यम से वेब पर कई अन्य स्थानों को सर्च करने के लिए बिंग का भी उपयोग करती है। रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि एप्पल गूगल के प्लैटफॉर्म पर ट्रैफिक लाने का सबसे बड़ा श्रोत है। 

PunjabKesari
एप्पल का कहना है कि यह सर्विस कंपनी के लिए ग्रोथ का एक बड़ा एरिया होगा क्योंकि इसके हार्डवेयर की बिक्री शुरुआत से ही बहुत अधिक होती है। 2015 के बाद से एपल म्यूजिक में एक स्थिर ग्रोथ देखी गई है। जबकि फ्री क्लाउड स्टोरेज टीयर अभी भी 5 जीबी पर बना हुआ है। 


Edited by:Jeevan

Latest News