एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से डाटा चुरा रहीं 24 एप्स, अभी करें रिमूव

  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से डाटा चुरा रहीं 24 एप्स, अभी करें रिमूव
You Are HereGadgets
Monday, September 9, 2019-1:32 PM

गैजेट डैस्क : अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो इस खबर को पढ़ने के बाद आप चौंक जाएंगे। एक साइबर सिक्यॉरिटी फर्म के रिसर्चर्स ने दावा करते हुए कहा है कि 24 ऐसी एंड्रॉयड एप्स का पता लगाया गया है जोकि नए तरीके के वायरस से इनफैक्टिड हैं। इस वायरस को 'जोकर' नाम दिया गया है। 

PunjabKesari

  • यह वायरस विज्ञापन दिखाने वाली वेबसाइट्स से चुपचाप संपर्क कर लेता है और यूजर्स के डाटा को वेबसाइट्स के साथ शेयर करता है। रिसर्च में कहा गया है कि यह वायरस यूजर के एसएमएस को चुराने के साथ उनके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट और डिवाइस की पूरी जानकारी भी इकट्ठा करता है। आज हम आपको इन एप्स के बारे में जानकारी देंगे और अगर यह आपके फोन में इंस्टाल हैं तो इन्हें अभी अनइंस्टॉल करने की जरूरत है। 

PunjabKesari

अभी रिमूव करें ये एंड्रॉयड एप्स

वायरस से इनफैक्टिड एप्स में बीच कैमरा 4.2, मिनी कैमरा 1.0.2, सर्टेन वॉलपेपर 1.02, रिवॉर्ड क्लीन 11.6, ऐज फेस 1.1.2, ऑल्टर मेसेज 1.5, सोबी कैमरा1.0.1, डीक्लेयर मेसेज 10.02, डिस्प्ले कैमरा 1.02, रैपिड फेस स्कैनर 10.02, लीफ फेस स्कैनर 1.0.3, बोर्ड पिक्चर एडिटिंग 1.0.3 और क्यूट कैमरा 1.04 शामिल है।

  • इसके अलावा डैजल वॉलपेपर 1.0.1, स्पार्क वॉलपेपर 1.1.11, क्लाइमेट एसएमएस 3.5, ग्रेट वीपीएन 2.0, ह्यूमर कैमरा 1.1.5, प्रिंट प्लांट स्कैन, ऐडवोकेट वॉलपेपर 1.1.9, रड्डी एसएमएस मॉड, इग्नाइट क्लीन 73, ऐंटी वायरस सिक्यॉरिटी-सिक्यॉरिटी स्कैन, एप लॉक और कोल्लाट फेस स्कैनर एप शामिल हैं। 
     

Edited by:Hitesh

Latest News