Monday, September 9, 2019-1:32 PM
गैजेट डैस्क : स्मार्टफोन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। सुबह से लेकर शाम तक हम इस स्मार्टफोन के साथ चिपके रहते हैं। शोध में खुलासा हुआ है कि यह स्मार्टफोन आपकी जिंदगी भी बर्बाद कर रहा है। कई मेडिकल रिपोर्ट्स में पुष्टि हुई है कि स्मार्टफोन के कारण हम कई बीमारियों के शिकार हो रहे हैं, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि स्मार्टफोन के इस्तेमाल से महिलाओं की गर्दन अकड़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक महिलाएं स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते वक्त अपने चेहरे को बहुत ज्यादा झुका देती हैं। इसी कारण उनकी गर्दन में अधिक दर्द रहता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्मार्टफोन या टैबलेट इस्तेमाल करते हुए पुरुष अपनी गर्दन को वहां से झुकाते हैं जहां सिर, रीढ़ की हड्डी से मिलता है जबकि महिलाएं नीचे देखने के लिए अपनी गर्दन को काफी अधिक झुका देती हैं जिससे उन्हें दर्द की समस्या होने लगी है। इस शोध की वरिष्ठ ऑथर डॉक्टर क्लेयर टेर्हुन ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि वे स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम-से-कम करें।
Edited by:Hitesh