48 लाख रुपये के AirPods, जानें क्या है खास

  • 48 लाख रुपये के AirPods, जानें क्या है खास
You Are HereGadgets
Thursday, November 14, 2019-6:20 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने अभी पिछले महीने ही अपने रीडिजाइन्ड AirPods को लॉन्च किया है। अब रशियन लग्जरी गैजेट निर्माता कम्पनी द्वारा इसके पिछले वर्जन को कस्टमाइज कर इनका गोल्ड वेरिएंट बाजार में लाया गया है। प्रीमियम डिवाइसेज और गैजेट्स का लग्जरी मेकओवर करने वाली फर्म कैवियार ने अब Apple Airpods कस्टमाइज्ड किए हैं और इन्हें 18 कैरट गोल्ड से कवर कर दिया है, वहीं इनके केस को भी गोल्ड से ही कवर किया गया है, जिसपर कैवियार की बैंडिंग दी गई है। इनकी कीमत 48 लाख रुपये रखी गई है।

PunjabKesari

गोल्ड कोटिंग के चलते ओरिजनल डिजाइन के मुकाबले इनका वजन ज्यादा है। कैवियार ने दावा किया है कि इनका इस्तेमाल करते समय यूजर को एक्सट्रा यूनीक फीलिंग आएगी।

PunjabKesari

ये हैं फीचर्स

एप्पल के इन एयरपॉड्स में सुपीरियर साउंड के साथ नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दिए हैं और अब तो इनके अपग्रेडेड वेरियंट को भी लॉन्च किया जा चुका है। फर्स्ट जेनरेशन Apple Airpods इसके चार्जिंग केस के साथ 14,900 रुपए में खरीदे जा सकते हैं लेकिन इनके गोल्ड वेरिएंट की कीमत पहुंच से बाहर है।

PunjabKesari

कैवियार अपने लग्जरी और इमैजिनेटिव क्रिएशंस के चलते पूरी दुनिया में अलग पहचान बना चुकी है। कम्पनी इससे पहले आईफोन मॉडल्स से लेकर गोल्डेन स्मार्टवॉचेस तक लॉन्च कर चुकी है। अब ऑल-वाइट एयरपॉड्स को गोल्डेन टच के साथ लाया गया है।


Edited by:Hitesh

Latest News