एप्पल ने बनाया अब तक का सबसे बेहतरीन स्मार्ट बैटरी केस, 39 घंटों का मिलेगा अधिक टॉक टाइम

  • एप्पल ने बनाया अब तक का सबसे बेहतरीन स्मार्ट बैटरी केस, 39 घंटों का मिलेगा अधिक टॉक टाइम
You Are HereGadgets
Wednesday, January 16, 2019-3:07 PM

गैजेट डेस्कः लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार एप्पल ने अब तक के सबसे बेहतरीन स्मार्ट बैटरी केस को पेश किया है जो iPhone XS, XS Max और XR के बैटरी बैकअप को बढ़ाने में आपकी काफी मदद करेगा। वायरलेस चार्जिंग की सपोर्ट भी इसमें दी गई है यानी आप जरूरत पड़ने पर बिना वायर को प्लग इन किए अपने आईफोन को चार्ज कर पाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी मदद से आप आईफोन XR को 39 घंटों तक ज्यादा उपयोग में लाया जा सकता है। 


PunjabKesari


इसे स्मार्ट इसलिए कहा गया है, क्योंकि यह iOS ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है और अपने आप आईफोन के पास आने पर इसके साथ कनेक्ट हो जाता है। इसमें अलग से एक खास फीचर को शामिल किया गया है जो इसमें कितनी बैटरी बची है, यह आईफोन की लॉक स्क्रीन पर शो करता है। वहीं, इसकी अलग से नोटिफिकेशन भी शो होती है। इसका उपयोग करते समय लाइटनिंग पोर्ट फ्री रहेगा जो आपको अन्य एक्सेसरीज यानी हेडफोन आदि का उपयोग करने के काम आएगा। फिलहाल इसकी कीमत 129 डॉलर (लगभग 9180 रुपए) रखी गई है, लेकिन भारत में इसे कितनी कीमत में लाया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं है।
 


Edited by:Jeevan

Latest News