भारत में एपल के मैक कंप्यूटर की कीमतों में हुई 61,800 रुपए तक की बढ़ोतरी

  • भारत में एपल के मैक कंप्यूटर की कीमतों में हुई 61,800 रुपए तक की बढ़ोतरी
You Are HereGadgets
Friday, November 2, 2018-2:31 PM

गैजेट डेस्क- अमरीकी कंपनी एपल ने हाल ही में MacBook Air, Mac mini और ipad pro के नए मॉडल्स को लांच किया है। वहीं जानकारी के मुताबिक कपंनी ने भारत में अपने मैक कंप्यूटर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस ब्रांड के लगभग सभी मॉडल महंगे हो गए हैं। वहीं कंप्यूटर की कीमतों में सर्वाधिक बढ़ोतरी 61,800 रुपए तक की है।

PunjabKesariये डिवाइस हैं शामिल 

एपल ने जिन डिवासिस की कीमतों में बढ़ोतरी की है उसमें 12 इंच मैकबुक, पुराना 13 इंच मैकबुक एयर,13 और 15 इंच मैकबुक प्रो मॉडल, 21.5 और 27 इंच आईमैक मॉडल (iMac Pro भी) और Mac Pro की कीमतें बढ़ाई गई हैं। बता दें कि पुराने 13 इंच वाले मैकबुक एयर का सिर्फ 128 जीबी वेरिएंट महंगा हुआ है।

कीमतों में बदलाव

- कीमतो में बदलाव के बाद 12-inch MacBook 256GB नई कीमत 1,19,900 रुपए हो गई है जोकि पहले 1,04,800 रुपए थी। यानी कुल 15,100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

- 12-inch MacBook 512GB की नई कीमत 1,49,900 रुपए, बढ़ोतरी 21,200 रुपए

- पुराने13-inch MacBook Air 128GB की नई कीमत 84,900 रुपए, बढ़ोतरी  7,700 रुपए 

- 13-inch MacBook Pro (2.3GH9z dual-core Intel Core i5, 128GB) की नई कीमत 1,19,900 रुपए, बढ़ोतरी 15,000 रुपए

- Mac Pro (3.0GHz 8-Core Intel Xeon E5) की नई कीमत 3,79,900 रुपए, बढ़ोतरी 61,800 रुपए

PunjabKesariअापको बता दें कि नए मैकबुक एयर और मैक मिनी मॉडल को इस हफ्ते ही लॉन्च किया गया था। इनकी भारतीय कीमतों का ऐलान हो चुका है और बिक्री 7 नवंबर से शुरू होगी।  नए मैकबुक एयर में रेटिना डिस्प्ले है। इस लैपटॉप में टच आईडी भी है और इसकी कीमत 1,14,900 रुपए से शुरू होती है। वहीं नए मैक मिनी की कीमत 75,900 रुपए से शुरू होती है।
 


Edited by:Jeevan

Latest News