इस देश में iPhone खरीदने के लिए इंटरेस्ट-फ्री लोन दे रहा है एप्पल

  • इस देश में iPhone खरीदने के लिए इंटरेस्ट-फ्री लोन दे रहा है एप्पल
You Are HereGadgets
Sunday, February 24, 2019-10:17 AM

गैजेट डेस्क- अमरीकी कंपनी एप्पल iPhone खरीदने के लिए इंटरेस्ट-फ्री लोन ऑफर कर रही है। जानकरी के मुताबिक एप्पल ने चाइना में अलीबाबा ग्रुप की ओनरशिप वाले ऐंट फाइनेंशल सर्विस (पहले अली पे) को यहां रहने वाले हजारों लोगों को इंटरेस्ट-फ्री सर्विस देने के लिए पार्टनर बनाया है। इस कदम से आईफोन की मंथली कॉस्ट कम होगी, जो चाइना जैसे दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल के काम आ सकती है। इसके अलावा चीन में आईफोन की सेल बीते दिनों तेजी से गिरी है। हालांकि एप्पल या ऐंट किसी की ओर से इसे अभी कंफर्म नहीं किया गया है।

PunjabKesari
वहीं बीते दिनों भारत और चीन समेत कई देशों में सेल कम होने के चलते एप्पल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा कि यह गिरावट कमजोर होती करंसी जैसे फैक्टर्स की वजह से हो सकती है और एप्पल बहुत जल्द अपनी प्राइसिंग स्ट्रैटिजी में बदलाव कर मार्केट्स में अपनी सेल बढ़ाएगा। 

PunjabKesariइसके अलावा जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपने स्टोर्स में 12 और 24 महीनों का इंटरेस्ट फ्री पैकेज दे रहा है। 24 महीने का इंटरेस्ट-फ्री लोन ऑप्शन 25 मार्च को खत्म हो रहा है। इसके अलावा कंपनी पुराने फोन्स बदलने वाले यूजर्स को अडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है।


Edited by:Jeevan

Latest News