Wednesday, November 11, 2020-12:20 AM
गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपने 'वन मोर थिंग' इवेंट में M1 प्रोसैसर के साथ नई मैकबुक एयर, मैक मिनी और मैकबुक प्रो लॉन्च कर दिए हैं।
वन मोर थिंग इवेंट LIVE ब्लॉग

- एप्पल के VP जॉन टर्नस ने बताया कि नैक्स्ट जेनरेशन मैक में नई M1 चिप मिलेगी। यह एक SOC (सिस्टम ओन चिप) है जिसमें 4 हाई परफोर्मेंस कोर्स मिलती हैं। यह हाई एंड परफोर्मेंस देती है।

- M1 में 8 कोर्स इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स की सपोर्ट मिलती है। यह प्रोसैसर रेगुलर इंटेल PC से दोगुना तेजी से काम करता है।

M1 प्रोसैसर के साथ एप्पल ने लॉन्च की नई मैकबुक एयर, यूजर्स को मिलेगी 5 गुना ज्यादा ग्राफिक्स परफॉर्मेंस

- एप्पल की नई मैकबुक एयर को 4K Pro रेसोलुशन वीडियो एडिटिंग के लिए लाया गया है। इसमें दो गुना बेहतर SSD लगी है। इससे 18 घंटों का वीडियो प्लेबैक और 15 घंटों की इंटरनेट ब्राउज़िंग मिलेगी।


- एप्पल मैकबुक एयर की कीमत $999 है, वहीं एजुकेशन कस्टमर के लिए इसकी कीमत $899 रखी गई है।
M1 चिप के साथ एप्पल ने लॉन्च किया Mac Mini


M1 चिप के साथ एप्पल ने लॉन्च किया MacBook Pro
एप्पल अपने नए मैकबुक प्रो को 13 इंच डिस्प्ले के साथ लेकर आई है जिसमें यूजर्स को 5 गुना फास्टर ग्राफिक्स मिलेंगे। एप्पल ने कहा है कि बाजार में मौजूद विंडोज़ लैपटॉप्स से यह 3 गुना फास्टर है। इसमें थंडरबोल्ट पोर्ट और 4K की सपोर्ट मिलती है।


- एप्पल मैकबुक प्रो की कीमत $1299 रखी गई है, वहीं एजुकेशन पर्पस के लिए इसकी कीमत $1199 है।
Edited by:Hitesh