आईफोन के बाद अब आईपैड को भी भारत में ही तैयार करेगी एप्पल

  • आईफोन के बाद अब आईपैड को भी भारत में ही तैयार करेगी एप्पल
You Are HereGadgets
Friday, February 19, 2021-1:22 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल अपने आईफोन के कई मॉडल्स की प्रोडक्शन इस समय भारत में कर रही है, लेकिन अब कंपनी की प्लानिंग आईपैड की प्रोडक्शन भी भारत में ही करने की है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आईपैड की प्रोडक्शन करने के लिए एप्पल भारत सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI) में हिस्सा ले सकती है।

रॉयटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार जल्द ही एक नई PLI स्कीम लॉन्च करेगी जिसे कि खास तौर पर आईटी प्रोडक्ट्स, जैसे कि लैपटॉप, टैबलेट और सर्वर आदि बनाने वाली कंपनियों के लिए लाया जाएगा। इस नई आईटी PLI स्कीम की घोषणा फरवरी के अंत तक हो सकती है। इस स्कीम में एप्पल सबसे ज्यादा 20,000 करोड़ निवेश करने वाली है। माना जा रहा है कि एप्पल के आईपैड का निर्माण भी विस्ट्रोन में ही होगा जहां फिलहाल आईफोन की प्रोडक्शन चल रही है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News